भोपाल: मराठा सेवा संघ द्वारा भव्य प्रशिक्षण शिविर एवं समाज प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज के युवाओं को नेतृत्व, संगठन और सामाजिक जागरूकता की दिशा में प्रशिक्षित किया गया। वक्ताओं ने मराठा समाज की एकता, शिक्षा और सामाजिक उत्थान पर जोर दिया।
शिविर में सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया और विभिन्न सत्रों में सक्रिय सहभागिता दिखाई। संघ के पदाधिकारियों ने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने हेतु निरंतर प्रयास करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज को सशक्त व संगठित बनाना रहा।
