अज्ञात चोर मंदिर से चुरा ले गए पीतल की गदा और तांबे का सर्प

विदिशा, गुरुवार- शुक्रवार की दरमियानी रात को अज्ञात चोरों ने लालधाऊ क्षेत्र स्थित श्रीनगर कॉलोनी के मंदिर को निशाना बनाते हुए भगवान हनुमान जी की पीतल की गदा और भगवान शिव जी के तांबे के सर्प को चुरा ले गए। मंदिर में चोरी होने की शिकायत स्थानीय लोगों ने सिविल लाइन थाने में की है। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच में लिया है. कालोनी के निवासी अनिल तिवारी ने बताया कि हमारे घर के पास हनुमानजी और भगवान शिव का मंदिर हैं। रोज की तरह गुरुवार की रात 9 बजे मैने मंदिर में भगवान की आरती की। इसके बाद ताला लगाकर घर आ गया। शुक्रवार की सुबह रोज की तरह जब मंदिर खोलने गया, तो वहां महिलाएं जमा थी। ताला टूटा पड़ा हुआ पड़ा था, मंदिर से हनुमानजी की पीतल की गदा और शिवलिंग से तांबे के बड़े आकर के सर्प, गरुड़ घंटियां चोरी जा चुकी थी। दान पेटी के पैसे भी चोर ल गया था। पड़ौस के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे से कुछ फुटेज मिले हैं। जिसमें सुबह 3 से 3.30 बजे के बीच सफेद शर्ट पहने मुंह पर कपड़ा बांधे एक युवक भी दिख रहा है। जिसने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी मिली है की दो दिन पहले पास ही आरएमपी नगर स्थित शिव मंदिर में भी ताला तोडक़र चोरी की घटना हुई है। इस तरह से चोर रात को सूने मंदिरों को निशाना बना रहे हैं। इसलिए हमारी और सभी श्रृद्धालुओं की मांग है कि जल्द से जल्द मंदिर में चोरी करने वाले चोरों को गिरफ्तार किया जाए.

Next Post

एम्बुलेंस का चालक करता रहा एप्रूवल का इंतजार,घायल सडक़ पर पड़ा रहा 

Fri Jul 25 , 2025
विदिशा, शुक्रवार की दोपहर को अहमदपुर चौराहे जाने वाले रास्ते पर दो बाइक सवार वायपास कि ओर जा रहे थे इसी दौरान एक गाय सडक़ पार कर रही थी उसी दौरान बाइक चालक गाय से टकरा गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार और गाय दोनों गंभीर रूप से […]

You May Like