ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा की ऑडी इंडिया के साथ साझेदारी

नयी दिल्ली 26 मई (वार्ता) दोहरा ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने जर्मन लक्जरी कार निर्माता ऑडी के साथ साझेदारी की है।

जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स ने सोमवार को यह घोषणा करते हुये कहा कि उसके एथलीट नीरज चोपड़ा ने यह साझेदारी की है। उसने कहा कि नीरज चोपड़ा ने ओलांपिक पदक जीत कर देश और दुनिया को अपनी ओर आकर्षित किया था। अब ऑडी इंडिया के साथ साझेदारी एथलीट और ब्रांड के बीच साझा मूल्यों का आदान प्रदान है।

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, “ ऑडी में हम उन लोगों के लिए खड़े हैं जो सीमाओं को लांघते हैं – वे जो सिर्फ़ प्रदर्शन से नहीं, बल्कि उत्कृष्टता की निरंतर खोज से परिभाषित होते हैं। नीरज चोपड़ा उस भावना के प्रतीक हैं। दृढ़ निश्चयी और प्रतिष्ठित, महत्वाकांक्षा से उपलब्धि तक का उनका सफ़र ऑडी के प्रगतिशील डीएनए को दर्शाता है। उनका ध्यान, गति और बेजोड़ प्रदर्शन उन्हें हमारे ब्रांड का स्वाभाविक विस्तार बनाता है जो इस बात का प्रतीक है कि नेतृत्व करना क्या होता है।”

उन्होंने कहा कि अपनी तकनीक के लिए प्रसिद्ध नीरज चोपड़ा ऑडी के मूल में मौजूद उन्हीं गुणों को दर्शाते हैं जिसमें सटीकता, दृढ़ संकल्प और सीमाओं को तोड़ने की इच्छा है। रेसट्रैक से लेकर रनवे तक और खेल के मैदान से लेकर वैश्विक मंच तक यह साझेदारी उत्कृष्टता के लिए एक साझा दृष्टिकोण का संकेत देती है। ओलंपिक स्वर्ण के बाद एशियाई खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों और विश्व चैंपियनशिप में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले नीरज चोपड़ा ने बाद में 2024 पेरिस ओलंपिक खेलों में रजत पदक जीता।”

Next Post

व्यापार तनाव घटने की उम्मीद में चढ़ा बाजार

Mon May 26 , 2025
मुंबई, 26 मई (वार्ता) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ चल रही व्यापार वार्ता की समय सीमा बढ़ाए जाने के वैश्विक स्तर पर व्यापार तनाव घटने की उम्मीद में स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन चढ़ गया। बीएसई […]

You May Like