ऊर्जाधानी में दोपहर के समय रात जैसा नजारा, हुई मूसलाधार बारिश

सिंगरौली। आज दिन शुक्रवार की दोपहर करीब 1 बजे से लेकर डेढ़ घंटे की बारिश ने शहरवासियों को अस्त-व्यस्त कर दिया। आलम यह थाकि डिग्री कॉलेज के पीछे, डीएव्ही मार्ग कॉलोनी एवं कॉन्वेंट स्कूल बिलौंजी व कॉलेज चौराहा बैढ़न जलमग्र हो गया था। जिधर नजरें जा रही थी, उधर पानी ही पानी नजर आ रहा था।

शुक्रवार की दोपहर करीब 1 बजे ऊर्जाधानी की ऐसी तस्वीर दिखी कि चारो तरफ अंधेरा ही अंधेरा छा गया। लग रहा था कि शाम का वक्ता हो गया। मोटर वाहन चालक यात्रा के दौरान हेडलाईट जला कर चल रहे थे। कुछ देर के लिए तो ऐसा लगा कि बादल फटने वाला है और देखते ही देखते इस कदर बारिश होने लगी कि वाहनों के बाईफर भी फूल स्पीड में होने के बावजूद सड़के नही दिख रही थी। करीब इस तरह की एक घंटे बारिश हुई। जिसके चलते कॉलेज चौक बैढ़न की नालियां उफान पर होने से कॉलेज मार्ग में घुटने तक पानी जमा हो गया। हालांकि नगर निगम की जेसीबी मशीन आकर जाम नाली को ठीक किया। इधर कॉन्वेंट स्कूल मार्ग में भी करीब एक फीट सड़क पर पानी इस तरह भरा कि स्कूली बच्चों को घर आने में काफी दिक्कते हो रही थी। अंतत: एनसीएल बाउन्ड्री तोड़ी गई, तब जाकर पानी की निकासी हुई। वही बिलौंजी स्थित बैढ़न डिग्री कॉलेज के पीछे के रिहायशी इलाके में गुरुवार रात हुई तेज बारिश के चलते जलभराव की गंभीर समस्या सामने आई। भारी बारिश के कारण पानी रिहायशी घरों में घुस गया, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वही डीएव्ही मार्ग बैढ़न की कॉलोनी पानी-पानी नजर आ रहा था। कॉलोनी जलमग्र है। रहवासियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी।

Next Post

भारत-मालदीव के बीच अनेक समझौतों पर हस्ताक्षर, एफटीए पर भी बातचीत करने पर बनी सहमति

Fri Jul 25 , 2025
माले/नई दिल्ली 25 जुलाई (वार्ता) भारत द्वारा मालदीव को करीब पांच हजार करोड़ रुपए की ऋण सहायता देने से संबंधित समझौते के समेत दोनों देशों ने मत्स्य पालन और जलीय कृषि, मौसम विज्ञान और पर्यटन तथा पर्यावरण के क्षेत्र में अनेक समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं। दोनों देशों ने मुक्त […]

You May Like