जबलपुर: मद्रास हाईकोर्ट से स्थानांतरित होकर आए जस्टिस विवेक कुमार सिंह ने कहा कि उनकी मां सीधी (मप्र) से हैं और उनका बचपन भी यहीं बीता है, इसलिए वह अपना पेरेंटस हाईकोर्ट इसे ही मानते हैं। उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा है कि मैं यहीं से सेवानिवृत्त हो जाऊं। जस्टिस सिंह ने कहा कि अपनी पूरी क्षमता और ईमानदारी से कर्तव्य निभाने का प्रयास करूंगा। वह गुरुवार को शपथ ग्रहण व स्वागत समारोह को संबोधित कर रहे थे।
इसके पहले हाईकोर्ट सभागार में गरिमामय कार्यक्रम में चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा ने जस्टिस विवेक सिंह को शपथ दिलाई। महाधिवक्ता प्रशांत सिंह, स्टेट बार काउंसिल के को- चेयरमैन एहदुल्ला उसमानी, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके जैन, हाईकोर्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने जस्टिस सिंह के व्यक्तित्व- कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनका स्वागत किया। इस अवसर पर रजिस्ट्री के अधिकारी व अधिवक्तागण मौजूद थे।
