मप्र ही मेरा पेरेंट्स हाईकोर्ट, यहीं से सेवानिवृत्त होने की इच्छा: जस्टिस सिंह

जबलपुर: मद्रास हाईकोर्ट से स्थानांतरित होकर आए जस्टिस विवेक कुमार सिंह ने कहा कि उनकी मां सीधी (मप्र) से हैं और उनका बचपन भी यहीं बीता है, इसलिए वह अपना पेरेंटस हाईकोर्ट इसे ही मानते हैं। उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा है कि मैं यहीं से सेवानिवृत्त हो जाऊं। जस्टिस सिंह ने कहा कि अपनी पूरी क्षमता और ईमानदारी से कर्तव्य निभाने का प्रयास करूंगा। वह गुरुवार को शपथ ग्रहण व स्वागत समारोह को संबोधित कर रहे थे।

इसके पहले हाईकोर्ट सभागार में गरिमामय कार्यक्रम में चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा ने जस्टिस विवेक सिंह को शपथ दिलाई। महाधिवक्ता प्रशांत सिंह, स्टेट बार काउंसिल के को- चेयरमैन एहदुल्ला उसमानी, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके जैन, हाईकोर्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने जस्टिस सिंह के व्यक्तित्व- कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनका स्वागत किया। इस अवसर पर रजिस्ट्री के अधिकारी व अधिवक्तागण मौजूद थे।

Next Post

सुपर एटीकेटी से छठे सेमेस्टर की परीक्षा अटकी

Fri Jul 25 , 2025
जबलपुर: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय हाल ही में एलएलबी के छठवें सेमेस्टर की परीक्षा को स्थगित कर दिया है, इसका उद्देश्य एलएलबी पंचम सेमेस्टर 2024 में अनुत्तीर्ण घोषित हुए छात्रों को एक अतिरिक्त अवसर देने के उद्देश्य से सुपर एटीकेटी परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय उन […]

You May Like