यातयात व्यवस्था सुधारने सड़कों पर उतरे न्यायाधीश

दमोह.जिले में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए.आम नागरिकों में सड़क सुरक्षा के साथ यातायात नियमों के अनुसार वाहन चलाने के लिए यातयात के नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से न्यायाधीश गण सड़कों पर उतरे.जहां बुधवार दोपहर 12 बजे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट स्नेहा सिंह व मजिस्ट्रेट उत्कर्ष दिवाकर व यातयात थाना प्रभारी दलबीर सिंह मार्को की मौजूदगी में शहर के किल्लाई नाका पर न्यायालय से मनोज पटेल, यश तिवारी, अमित जाट, प्रियंका सिंह, आ.ज्योति राजपूत, नवीन, ब्रिजेंद्र, धीर सिंह, यातायात एएसआई हरचरण दुबे,प्र.आ. कालू सिंह, आर.हरगोविंद, नारायण, योगेश, रिंकू, कोतवाली से एस आई उषा साहू, एएसआई साहब सिंह, प्र आ. पंकज,आ.रामकृषण, राकेश, रतिराम और पुलिस बल के साथ विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट स्नेहा सिंह ने बताया कि टीम के द्वारा बगैर हेलमेट, बगैर लाइसेंस, बगैर वैध दस्तावेजों के वाहन चालाने वाले 150 से अधिक वाहनों के चालान काट कुल 61100 रूपए वसूल किए गए.वहीं पुलिस को रॉब दिखाने वाले नेताओं का न्यायाधीशों के सामने रसूख काम नहीं आया और यातयात पुलिस के द्वारा शहर के कई चर्चित रसूखदारो के विरुद्ध चलानी कार्यवाही करते हुए यातयात के नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई.

Next Post

बस अनियंत्रित हो 11 केवी बिजली लाइन के पोल से टकराई

Wed Jul 23 , 2025
सरवानियां महाराज। नीमच-सिंगोली रोड पर ग्राम नेवड़ के पास एक बड़ा हादसा टल गया जब राजस्थान रोडवेज की कोटा डिपो की बस अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे 11 केवी बिजली लाइन के पोल से टकरा गई। यह घटना बुधवार शाम करीब 5 बजे उस समय हुई जब बस नीमच से कोटा […]

You May Like