आदर्श गांव बनाने मिशन को लेकर गांव में पहुंची पुलिस टीम

रीवा।मिशन कर्मयोगी के तहत एडीजी प्रशिक्षण राजा बाबू सिंह पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन पर पुलिस प्रशिक्षण शाला रीवा द्वारा ८ गांव को गोद लेकर आदर्श गांव बनायाजायेगा. पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार जैन के मार्गदर्शन में जिले के गांव को आदर्श गांव बनाने मिशन में ८ गांव को गोद लेने के अभियान के तहत उप पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश मिश्रा एवं निरीक्षक अंजू कुर्मी के नेतृत्व में, पीटीएस के स्टाफ एवं ९३वां नव आरक्षकों की पुलिस टीम रीवा जिले के आसपास के गांव -लोही, खजुआ, कनौजा, लक्ष्मणपुर, गोडहर, करहिया, रमकुई एवं भोलगढ में जाकर, ग्रामीणों से गांव के विकास, सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, पर्यावरण संरक्षण, बुनियादी सुविधाएं, सायबर जागरूकता, नशा मुक्ति यातायात सुरक्षा आदि जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई और नशा से दूर रहने का आवाहन किया गया. इसके साथ ही बताा गया कि कैसे हम अपनी सुरक्षा कर सकते है और पर्यावरण को बचाने में अम भूमिका निभा सकते है. लगातार हो रहे साइबर फ्राड़ से किस तरह बचा जाय, इसके बारे में गांव के लोगो को जानकारी दी गई. अभियान का उद्देश्य है संबंधित विभागों के पदाधिकारियों से समन्वय कर ग्राम वासियों की समस्याओं का समाधान कर उनकी मदद कर, उन गांवों को आदर्श गांव बनाने भारत के प्रधानमंत्री के संकल्प में अपना योगदान देने का प्रयास किया जा रहा है.

Next Post

उफनती बंजर नदी में बहता दिखा बाघ का शव, हड़कंप

Tue Jul 22 , 2025
मंडला। जिले में हो रही लगातार बारिश के बीच बंजर नदी में बाघ का शव बहने की खबर सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट तौर पर बाघ का शव बहता दिखाई दे रहा है, हालांकि अभी तक यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि […]

You May Like