
नरसिंहगढ़/ब्यावरा। मिनी कश्मीर के नाम से विख्यात जिले के नरसिंहगढ़ का नजारा इन दिनों देखते ही बन रहा है. पहाडिय़ों के बीच चहुंऔर हरियाली की चादर काफी आनंदित कर रही है. कल-कल करते झरने बरबस अपनी और खींच रहे है. जिले भर से नागरिक नरसिंहगढ़ पहुंच रहे है. रविवार को यहां भारी भीड़ रही. गौरतलब है कि बारिश का आगमन होते ही नरसिंहगढ़ की पहाडिय़ां हरियाली से आच्छादित हो जाती है. झरने बहने लगते है, ऐसा ही नजारा इन दिनों नरसिंहगढ़ में देखा जा सकता है. नादिया पानी, कोदू पानी, मोतीकुण्ड, छोटे महादेव, बड़े महादेव, गुप्तेश्वर महादेव, हाथी कुण्ड विजय सरोवर के यहां झरने कल-कल बह रहे है. नगर, आसपास क्षेत्र सहित जिले एवं दूर-दराज से नागरिक नरसिंहगढ़ आ रहे है. प्रकृति का अद्भुत नजारा मन को काफी प्रफुल्लित कर रहा है.
