सतना :कार्यालय में कुर्सी पर बैठकर अपना कार्य निबटा रहे एक्जीक्यूटिव इंजीनियर की अचानक मौत हो गई. इस घटना की जानकारी सामने आते ही एक ओर जहां परिजनों के बीच कोहराम मच गया. वहीं दूसरी ओर विभाग में शोक की लहर दौड़ गई.प्राप्त जानकारी के अनुसार बाणसागर पुरवा नहर क्रमांक 2 में बतौर एक्जीक्यूटिव इंजीनियर आर एस नट हर रोज की तरह सोमवार को भी अपने कार्यालय में रोज मर्रा के कार्य निबटा रहे थे.
बताया गया कि कुसी पर बैठे बैठे ही वे अचानक मुर्छित हो गए. कार्यालय के लोगों को जैसे ही इस बात का एहसास हुआ उन्हें हिला डुला कर और पानी छिडक़ कर जगाने का प्रयास किया गया. लेकिन जब शरीर में कोई हलचल होती नजर नहीं आई तो आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया.
जहां पर चिकित्सक द्वारा जांच करने पर उन्हें म़ृत घोषित कर दिया गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही एक ओर जहां परिजनों के बीच कोहराम मच गया. वहीं दूसरी ओर विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के बीच शोक की लहर दौड़ गई. आशंका जताई गई कि कार्यालय में कुर्सी पर बैठे रहने के दौरान ही ईई श्री नट को हार्ट अटैक आ गया होगा. जिसके चलते उनकी मौत हो गई.
