
ग्वालियर। रमाकांत सिंह चौहान ने घायल अवस्था में गजानन हॉस्पीटल में पुलिस को रिपोर्ट कराई थी कि वह मदर टच स्कूल आदित्यपुरम में 315 बोर की रायफल के साथ गार्ड की नौकरी करता है। वह स्कूल से अपनी 315 रायफल लेकर साइकिल से अपने घर भगतसिंह नगर जा रहा था, जैसे ही वह शुभम गेस्ट हाउस के सामने ग्वालियर रोड पर पहुंचा, तभी पीछे से एक मोटर साइकिल पर 03 लड़के आये जिन्होने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी जिससे वह साइकिल सहित गिर गया फिर मोटर साइकिल से उतरकर दो लड़के रायफल छुड़ाने लगे और एक लड़का डंडे से मारपीट करने लगा तथा एक लडका मोटर साइकिल लेकर खड़ा था। जब उक्त लड़के रायफल नहीं छुडा सके तो तीनों लड़के जो अपने मुंह पर कपड़ा बांधे हुये थे, उसकी मारपीट कर डीडी नगर चौराहा की तरफ मोटर साइकिल से भाग गये। सिक्योरिटी कम्पनी के फील्ड आफीसर दिनेश चौहान ने उसे इलाज के लिये गजानन हास्पीटल में भर्ती कराया। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। पकड़े गये आरोपियों से नाम व पता पूछने पर एक ने अपना नाम अन्नी उर्फ़ अनिल गुर्जर पिता प्रमोद गुर्जर उम्र 19 वर्ष निवासी बहेरा थाना गोरमी जिला भिंड दूसरे ने आयुश उर्फ आशु शर्मा पिता स्वर्गीय राजेश शर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी मीरा कॉलोनी भिंड हाल निवास वरदान हॉस्पिटल के पास अमलतास कॉलोनी थाना महाराजपुरा तथा तीसरे ने रोहन राजोरिया उर्फ रौनक पंडित पिता अनिल शर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी मीरा कॉलोनी वार्ड क्रमांक 21 भिंड बताया है।
