एसर का दिल्ली में 250वां स्टोर

नयी दिल्ली, 12 मार्च (वार्ता) कंप्यूटर और तकनीक क्षेत्र की कंपनी एसर ने राजधानी के नेहरू प्लेस में अपना 250वां एक्सक्लूसिव स्टोर शुरू करने की बुधवार को घोषणा की।
एसर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हरीश कोहली ने इस अवसर पर कहा कि यह केवल एक नया स्टोर खोलने का मौका नहीं है, बल्कि भारत में एसर की यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। उन्होंने कहा “ हमारा 250वां एक्सक्लूसिव स्टोर इस बात का प्रमाण है कि हम विश्वस्तरीय तकनीक को मेट्रो शहरों से लेकर छोटे कस्बों तक हर भारतीय के लिए सुलभ बनाना चाहते हैं। यह केवल शुरुआत है, हमारा लक्ष्य इस साल 300 से अधिक स्टोर्स खोलना है, ताकि एसर हर ग्राहक के और करीब पहुंच सके।”
उन्होंने कहा कि यह विस्तार आधुनिकतम टेक्‍नोलॉजी को भारत में उपभोक्ताओं तक अत्याधुनिक तकनीक को पहुंचाने की एसर की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। दिल्ली के नेहरू प्लेस में स्थित यह नया स्टोर ग्राहकों को आधुनिक और रोचक खरीदारी का अनुभव देगा। भारत के सबसे बड़े आईटी हब में स्थित यह स्टोर टेक्नोलॉजी प्रेमियों, पेशेवरों और व्यवसायों के लिए खास आकर्षण रहेगा। यहां एसर के हाई-परफॉर्मेंस लैपटॉप, गेमिंग लैपटॉप और एक्सेसरीज़ की पूरी रेंज मिलेगी, साथ ही उपभोक्ताओं को प्रोडक्ट्स का इंटरैक्टिव अनुभव भी मिलेगा। इस स्टोर को ग्राहकों को अनूठा रिटेल अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है, जहां वे उत्पादों का सीधा प्रदर्शन देख सकते हैं, विशेषज्ञों से सलाह ले सकते हैं और तकनीकी मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, विशेष लॉन्च ऑफर, फाइनेंसिंग के विकल्प और आकर्षक प्रोमोशंस भी उपलब्ध होंगे, जिससे प्रीमियम तकनीक पहले से अधिक सुलभ होगी।

Next Post

रीवा से पहली बार सीधी पहुंची ट्रेन, 40 वर्ष बाद साकार हुआ सपना।

Wed Mar 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना।आजादी के बाद से ट्रेन की सुविधा से अछूता रहा सीधी जिला मुख्यालय तो नही लेकिन सीधी जिले के बघवार तक ट्रेन पहुंच गई है, सीधी जिले के लोगों अब उम्मीद जग गई है कि आने वाले […]

You May Like

मनोरंजन