डबरा में सिविल अस्पताल के हालात बिगड़े

ग्वालियर। डबरा में ढाई लाख की आबादी के लिए शुरू सिविल अस्पताल के हालात बिगड़ गए हैं। कभी यहां जनरेटर में डीजल नहीं होता तो कभी पानी की टंकियां खाली होती है। ऐसे में अस्पताल में आने वाले मरीजों को परेशान होना पड़ता है। अस्पताल प्रबंधन की बात करे तो उनका जवाब रटा रटाया होता है। बड़ी बात ये है कि गरीब तबके के लोगों को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए वो मिल ही नहीं पा रही। कारण है अधिकारियों की डबरा के प्रति उदासीनता। एक समय था जब एसडीएम प्रदीप शर्मा और बीएमओ विजय पाठक ने इस अस्पताल का समाजसेवियों की मदद से कायाकल्प करने का प्रायश किया। यह प्रयास कुछ हद्द तक ठीक भी रहा लेकिन उन जिम्मेदार अधिकारियों के जाने के बाद हालत फिर बिगड़ गए हैं।

Next Post

जबलपुर बैडमिंटन टूर्नामेंट: मंडला के आनंद राय-अमित सिहारे विजेता, संकल्प दुबे-अविनाश जैन उपविजेता

Mon Jul 21 , 2025
मंडला। जबलपुर में आयोजित सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में मंडला के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया। मध्यप्रदेश बैडमिंटन संघ के सह सचिव एवं मंडला जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव चंद्रेश खरे व सह सचिव नीलेश राय के नेतृत्व में मंडला की टीम ने विभिन्न मुकाबलों में […]

You May Like