रायसेन में वाहन चालकों व यात्रियों को किया नशे के खिलाफ किया जागरूक

रायसेन:जिले में “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान जन-जागरूकता की दिशा में प्रभावी कदम बनता जा रहा है। अभियान के पाँचवे दिन जिला मुख्यालय पर कोतवाली पुलिस एवं यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने ऑटो और बस चालकों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया और यात्रियों को भी सुरक्षा के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।
पुलिस अधिकारियों ने चालकों को समझाया कि नशा केवल उनकी सेहत नहीं, बल्कि सड़क सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा है। नशे की अवस्था में वाहन चलाने से गंभीर सड़क हादसे हो सकते हैं, जिससे यात्रियों व आम नागरिकों की जान जोखिम में पड़ती है। सभी चालकों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई और सुरक्षित ड्राइविंग अपनाने की अपील की गई।
इस दौरान, यात्रियों से भी आग्रह किया गया कि वे जागरूक बनें और समाज को नशामुक्त बनाने में अपना योगदान दें। पुलिस टीम ने यह भी बताया कि नशा न केवल कानूनी रूप से अपराध की श्रेणी में आता है, बल्कि यह सामाजिक व पारिवारिक जीवन को भी प्रभावित करता है।

अभियान के तहत जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी सक्रियता दिखाई दी। शासकीय परिवहन वाहनों और ऑटो रिक्शाओं पर नशामुक्ति से संबंधित पोस्टर चिपकाए गए, ताकि संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुँच सके।यह अभियान पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर 15 से 30 जुलाई तक चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य युवाओं, चालकों और आमजन को नशे के खिलाफ एकजुट करना है।जागरूकता से ही नशामुक्त समाज की राह संभव है।

Next Post

एक करोड़ का स्कूल भवन 8 साल से बंद; बेगमगंज के 170 बच्चे जर्जर कमरों में पढ़ने को मजबूर

Sun Jul 20 , 2025
बेगमगंज: चांदबढ गांव में 2016-17 में एक करोड रुपए की लागत से बना हाई स्कूल भवन 8 साल से बंद रहने के बाद अब खुलने की स्थिति में आ गया है भवन का उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था लेकिन तकनीकी कारणों से अब तक उपयोग नहीं […]

You May Like