इटारसी। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा इटारसी में सिखों के आठवें गुरु श्री गुरु हरकिशन साहिब का प्रकाश उत्सव धूमधाम एवं श्रद्धा भाव से मनाया। प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 13 जुलाई 2025 से सहज पाठ आरंभ की गई। साध संगत के सहयोग से इस सहज पाठ साहिब की समाप्ति पर हुई। इसके पश्चात गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के हजूरी रागी सरदार अजीत सिंह ने कीर्तन किया।
गुरु सिंह सभा के प्रधान सेवादार सरदार जसवीर सिंह छाबड़ा ने बताया कि सिख पंथ के आठवें गुरु श्री गुरु हरिकिशन साहब ने बाल अवस्था में ही गुरु गद्दी धारण की एवं दीन दुखियों के लिए अनेक परोपकारी कार्य किये, इसके लिए उन्हें दीन दुखियों का मसीहा भी कहा जाता है। इस प्रकाश पर्व पर अमरजीत सिंह चावला ने अपने बड़े भाई इंदर सिंह इंद्रजीत सिंह चावला की स्मृति में गुरु नानक पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल इटारसी के मेधावी छात्रों को नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया।
