
ग्वालियर:अंचल में लगातार हो रही झमाझम बारिश अब हादसों का कारण बन रही है। जिसके चलते शनिवार सुबह एक युवक पार्वती नदी के कैचमेंट एरिया में पानी के तेज बहाव में बह गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना भितरवार क्षेत्र की है, जिसकी सूचना पाकर पहुंची पुलिस द्वारा ग्रामीणों व गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया, जिसका पीएम करवाने के उपरांत मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया गया है।
भितरवार थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक 15 स्थित पार्वती नदी के कैचमेंट एरिया में रहने वाला 28 वर्षीय दिनेश जाटव शनिवार की सुबह घर के बाहर टहल रहा था, इसी दौरान पानी का तेज बहाव आने से वह अनियंत्रित होकर बह गया। युवक के पानी में बह जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुटकर दिनेश की तलाश में लग गए। वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
पुलिस द्वारा ऐहतियात के तौर पर तमाशबीनों को वहां से हटाने के उपरांत कुछ ग्रामीणों व गोताखोरों की मदद से नदी में सर्चिग शुरू करवाई गई। कुछ देर की मशक्कत के बाद युवक का शव मिल गया, जिसे बाहर निकलवाकर पुलिस ने पीएम के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया। पुलिस द्वारा फिलहाल मर्ग कायम कर हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए घटना की विवेचना की जा रही है।
परिजनों की बात मान लेता, तो बच जाता
बताया गया है कि बीते रोज मूसलाधारा बारिश होने के बाद शनिवार सुबह मौसम खुला देख दिनेश घर से बाहर निकल आया। जो पानी के बीच में जाने लगा। यह देख परिजनों ने उसे रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन वह नहीं माना। इसी दौरान पानी का तेज बहाव आने से वह उसमें बह गया। यदि युवक अपने परिजनों की बात मान लेता, तो वह पानी में नहीं डूबा होता।
इनका कहना है
पार्वती के कैचमेंट एरिया में रहने वाला एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया, जिससे उसकी मौत हो गई। शव को निकलवाकर पीएम के लिए भिजवाया गया है। फिलहाल मामले में मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।
जितेंद्र नगाइच
एसडीओपी, भितरवार
