जबलपुर:विजय नगर थाना अंतर्गत मेडीजोन अस्पताल मेें बमबाजी करने वाले बालक समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों तक सीसीटीव्ही कैमरों के जरिए पहुंची। पूछताछ में यह बात सामने आई कि आर्म्स एक्ट प्रकरण में जेल भेजे गए कुख्यात बदमाश के कहने पर आरोपियों ने बमबाजी की थी।
पुलिस ने बताया कि प्रमोद कुमार मिश्रा 45 वर्ष निवासी त्रिमूर्ति नगर गोहलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेडीजोन अस्पताल विजय नगर में सीईओ के पद पर कार्यरत है, 17 अगस्त को रात लगभग 10-20 बजे वह अस्पताल के अंदर अपने काम में व्यस्त था.
तभी अस्पताल के बाहर तेज धमाके की आवाज आने पर उसने एवं उसके स्टाफ ने बाहर निकल कर देखा अस्पताल परिसर में 3 अज्ञात लडक़े एक स्कूटर में बैठकर आये थे जो सुअरमार बम फैंक रहे थे तीनों लडक़ों ने अस्पताल परिसर में तीन सुअरमार बम फैंके एवं भाग गये। सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर पुलिस ने विजय नगर क्षेत्र में घूम रहे आरोपी अमन चक्रवर्ती पिता संतोष चक्रवर्ती 21 वर्ष निवासी गुप्तेश्वर कुम्हार मोहल्ला गोरखपुर एवं रोहित झारिया पिता सोहन झारिया 19 वर्ष निवासी कैलाशपुरी गुप्तेश्वर गोरखपुर एवं एक 17 वर्षिय विधि विवादित बालक को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर अभिषेक दुबे के कहने पर दहशत फैलाने के उद्देश्य से मेडिजोन अस्पताल में बम फैंकना स्वीकार किये।
ओमती पुलिस ने आर्म्स एक्ट में पकड़ा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभिषेक दुबे थाना ओमती में 25 आर्म्स एक्ट में पकडा गया था जिसे ओमती द्वारा जेल निरूद्ध कराया गया है जिसकी भी विजय नगर थाने में दर्ज बमबाजी प्रकरण में गिरफ्तारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पकडे गये आरोपी अमन चक्रवर्ती के खिलाफ 6 अपराध मारपीट एवं आबकारी एक्ट के दर्ज है।
