ग्वालियर:ग्वालियर चंबल में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। इस वजह से यहां के जिलों में बाढ जैसे हालात है। कई गांव पानी में डूबे हैं तो डैम ओवरफ्लो हो गए हैं। ग्वालियर समेत इस अंचल के 16 जिलों में बाढ का खतरा है।
शिवपुरी में आज स्कूलों की छुट्टी करना पड़ी है। जिन जिलों में बाढ का खतरा ज्यादा है उनमें ग्वालियर, अशोकनगर, दतिया, गुना, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी जिले शामिल है। यहां भारी बारिश हो रही है। आज शनिवार को दोपहर बाद अंचल के 14 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट है। इनमें ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर शामिल है। अगले 24 घंटों में यहां साढे 4 इंच तक पानी गिर सकता है।
