दो व्यक्तियों सहित 1 मवेशी घायल
शहडोल: जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बस स्टैंड में तेज रफ्तार हाईवा का कहर देखने को मिला, जहां एक तेज रफ्तार हाईवा ने सड़क किनारे खड़ी दो बसों को रौंदते हुए दो दुकानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। गुरुवार सुबह हुए इस हादसे में दो लोग घायल हो गए, जबकि वहीं पर खड़ा एक मवेशी भी घायल होकर वहीं पर गिर पड़ा और घंटों पड़ा रहा। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। बताया गया कि गुरुवार तड़के ब्यौहारी बस स्टैंड के पास सड़क किनारे दो बसें खड़ी थीं, जो सुबह नंबर लेकर अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना होने वाली थीं।
इससे पहले रीवा से शहडोल की ओर आ रहा एक तेज रफ्तार हाईवा अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराया, जिससे चालक ने पूरी तरह से नियंत्रण खो दिया। इसके बाद ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी दो बसों को रौंदते हुए दो दुकानों को भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे काफी नुकसान हुआ। गनीमत रही कि घटना सुबह-सुबह घटी, जब सड़क पर कोई मौजूद नहीं था और दुकानें भी बंद थीं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक और बस में सो रहे एक परिचालक को गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल ब्यौहारी में भर्ती करवाया है। पुलिस के अनुसार ट्रक रीवा से शहडोल की ओर आ रहा था और खाली था। इस दुर्घटना में सड़क किनारे खड़ी दीपक कंपनी की दो बसों को भारी नुकसान पहुंचा है, जबकि दुकानों में रखा सारा सामान भी बर्बाद हो गया।
