
जबलपुर। भोपाल जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक की गैंग पर पुलिस ने प्रहार करते हुए उसके बेटे, भाई, भतीजे और एक अन्य को गिरफ्तार किया है, जिन्हें रिमांड मेें लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ में मिली अहम जानकारियों के आधार पर बदमाश के घर पर पुलिस ने सर्चिंग करते हुए महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। बताया जाता है पुलिस घर का ताला तोड़कर अंदर घुसी थी, इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात था। हिस्ट्रीशीटर के अधिवक्ता भी मौके पर पहुंचे थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी ने बताया कि बदमाशों के घर पर सर्चिग चल रही है, जल्दी ही जानकारी दी जाएगी।
