ग्वालियर:धार्मिक आस्था और विश्वास के प्रतीक पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए आज डबरा से 30 श्रद्धालुओं का एक जत्था रवाना हुआ। डबरा रेलवे स्टेशन से मालवा एक्सप्रेस (12919) द्वारा श्रद्धालु जम्मू के लिए प्रस्थान कर चुके हैं। स्टेशन परिसर हर-हर महादेव और जय बाबा बर्फानी के जयकारों से गूंज उठा।
इस पुण्य यात्रा में रायसिंह रावत, छत्रपाल रावत, हरिमोहन रावत, गोविंद सिंह रावत, करतार रावत, बान सिंह रावत, शुगर सिंह रावत सहित कुल 30 श्रद्धालु शामिल हैं।
श्रद्धालु जम्मू पहुंचने के बाद बस के माध्यम से पहलगाम जाएंगे, जहां से वे पैदल यात्रा करते हुए पवित्र गुफा में बाबा अमरनाथ के दर्शन करेंगे।
दर्शन के पश्चात जत्था बालटाल मार्ग से होते हुए कटरा पहुंचेगा, जहां श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के भी दर्शन करेंगे और क्षेत्र की सुख, शांति व समृद्धि की प्रार्थना करेंगे। यात्रा के शुभारंभ पर रेलवे स्टेशन पर परिजनों व समाजजनों ने श्रद्धालुओं को पुष्पवर्षा कर भावभीनी विदाई दी।
