
नीमच। सीबीआई ने उज्जैन स्थित सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो में पदस्थ इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह जाट को नीमच से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। हालांकि न तो सीबीआई ने और न ही नारकोटिक्स की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि की गई है। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई की टीम ने गुरुवार शाम करीब 6 बजे नीमच में कार्रवाई की।
रात 11:30 बजे महेंद्र सिंह को साथ ले गई सीबीआई सूत्रों का कहना है कि नीमच के भूतेश्वर मंदिर परिसर में ही महेंद्र सिंह और एक अन्य व्यक्ति से पूछताछ की गई। इसके बाद रात करीब 11:30 बजे सीबीआई की टीम दोनों को अपने साथ ले गई। फिलहाल सीबीआई की ओर से भी इस कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
