गोपनीय शिकायत: CBI ने नारकोटिक्स के इंस्पेक्टर को हिरासत में लिया

नीमच। सीबीआई ने उज्जैन स्थित सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो में पदस्थ इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह जाट को नीमच से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। हालांकि न तो सीबीआई ने और न ही नारकोटिक्स की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि की गई है। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई की टीम ने गुरुवार शाम करीब 6 बजे नीमच में कार्रवाई की।

रात 11:30 बजे महेंद्र सिंह को साथ ले गई सीबीआई सूत्रों का कहना है कि नीमच के भूतेश्वर मंदिर परिसर में ही महेंद्र सिंह और एक अन्य व्यक्ति से पूछताछ की गई। इसके बाद रात करीब 11:30 बजे सीबीआई की टीम दोनों को अपने साथ ले गई। फिलहाल सीबीआई की ओर से भी इस कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

Next Post

शान-ए-विन्ध्य सम्मान समारोह का आयोजन 

Fri Jul 18 , 2025
रीवा।उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि विकास के साथ कला और संस्कृति का विकास आवश्यक है. रीवा के राजकपूर ऑडिटोरियम में कलाकारों को विभिन्न आयोजनों की प्रस्तुति के लिए मंच उपलब्ध हो रहा है. इस प्रकार के आयोजनों से ऊर्जा का संचार होता है. उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल गत […]

You May Like