सिंगरौली:थाना बरगवां के खेखड़ा पंचायत क्षेत्र मे युवक व युवती विनोद केवट और मधु केवट नें 33000 के वी बिजली के टावर में फांसी के फंदे से लटककर आज आत्महत्या कर ली,जैसे ही यह सूचना गांव में फैली लोग स्तब्ध रह गए ।
घटना की खबर मिलते ही बरगवां पुलिस मौके से पहुंचे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।आत्महत्या करने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
