दुद्धिचुआ खदान में केबल चोरी और गार्ड पर हमले के आरोपी पांच कबाड़ी गिरफ्तार

सिंगरौली। एनसीएल की दुद्धिचुआ परियोजना में ड्रगलाइन केबल चोरी और सुरक्षा गार्ड पर हमले के मामले में मोरवा पुलिस ने कबाड़ी गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले भी खदान से 40 मीटर कॉपर केबल चोरी कर चुके थे। जब एक अन्य घटना में गार्ड श्रीराम कश्यप ने इन्हें रोका, तो उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया था, जिससे उसकी एक आंख खराब हो गई। फरियादी रमेशचंद्र उपाध्याय और श्रीराम कश्यप की रिपोर्ट पर पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था। एसडीओपी कृष्ण कुमार पाण्डेय और थाना प्रभारी यूपी सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पांच आरोपियों – राजेश साकेत, लालजी साकेत, बाबूलाल गोड़, छोटू उर्फ हरिश्चंद्र और भाईलाल गोड़ को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। एक फरार सुरक्षा गार्ड की तलाश जारी है।

Next Post

कैबिनेट मंत्री सम्पतिया उइके ने की धान की रोपाई

Thu Jul 17 , 2025
मंडला. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सम्पतिया उइके का एक अलग अंदाज नैनपुर प्रवास के बाद चिरईडोंगरी में देखने को मिला। शासकीय कृषि प्रक्षेत्र चिरईडोंगरी में जब खेतिहर मजदूर धान के रोपे लगा रहे थे, इसी दौरान कैबिनेट मंत्री भी उनके बीच जा पहुंची और स्वयं धान की रोपाई करने लगीं। […]

You May Like