कावडिय़ों का जगह- जगह हो रहा स्वागत

सीहोर. सोया चौपाल के समीपस्थ कांवड यात्रियों को निशुल्क पेयजल, चाय-नाश्ते के अलावा कांवड लेकर आने वालों के लिए भव्य पंडाल बनाया गया है.

हर साल की तरह आगामी छह अगस्त को शहर के सीवन नदी तट से पं. प्रदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में भव्य कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी. इस मौके पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे. इधर सावन के माह पहले दिन सैकड़ों की सं या में श्रद्धालु विभिन्न नदियों का जल लेकर कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचने का सिलसिला जारी है. कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा के निर्देशानुसार सावन के पहले सोमवार को शहरी क्षेत्र के अलावा अन्य स्थानों पर कांवडियों को विश्राम आदि की व्यवस्था के लिए अन्य पंडालों का शुभारंभ के साथ-साथ प्रसिद्ध कुबेरेश्वरधाम पर फूल बंगला सजाया जा रहा है.

 

Next Post

कोतवाली पुलिस की कांबिंग गश्त, 98 वारंटी पकड़े

Mon Jul 14 , 2025
रायसेन। अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए कांबिंग गश्त में कोतवाली थाने के 250 पुलिसकर्मी शामिल हुए। पुलिस ने इस दौरान 56 गिरफ्तारी वारंट और 42 अस्थाई वारंटी वाले आरोपियों को पकड़ा। एसपी पांडे ने देवनगर थाने में पुलिसकर्मियों को अभियान की जानकारी दी। एएसपी खरपुसे ने कोतवाली रायसेन और […]

You May Like