
जबलपुर। सक्रिय मौसम प्रणालियों के असर से मौसम का मिजाज बदल गया है।
बादलों ने डेरा डाल लिया है और बारिश की बौछारें बरस रही हैं। इस दौरान ओले भी गिरे इसके साथ ही तेज हवाएं भी चल रहीं हैं। अचानक मौसम के बदलने से कई क्षेत्रों की बिजली भी गुल हो गई है।
आज से 4 मई और पांच एवं सात मई को आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना मौसम विभाग जारी कर चुका है। इसके साथ ही 40 से 50 किमी की रफ्तार से आंधी चल सकती है
मौसम विभाग की माने तो एक पश्चिमी विक्षोभ दक्षिणी पंजाब और उससे सटे उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी हरियाणा के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में समुद्र तल से 5.8 और 7.6 किमी ऊपर अवस्थित है। एक चक्रवातीय परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उसके निकटवर्ती क्षेत्रों में माध्य मुद्र तल से 0.9 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है।
