मामला वार्ड क्रमांक 50 के चौहान नगर का
इंदौर: शहर के कई क्षेत्रों में सीवरेज कि समस्या इतनी ज्यादा हो गई है कि लोग का रहना और गुजरना तक दूभर हो चला है.एक बार फिर वार्ड क्रमांक 50 में सीवरेज लाइन की समस्या सामने आई है. वार्ड के चौहान नगर में देखा गया है कि घरों के आगे बने हुए चेंबर गंदगी से उफन रहे हैं जिसकी दुर्गंध से आसपास के निवासी अपने घरों में भी बैठ नहीं पाते. इतना ही नहीं आने जाने को लेकर भी मुसीबतें बनी हुई है.
सीवेरज से निकलने वाली गंदगी सीमेंट कंक्रीट से बनी सड़क पर फैली रहती है. बताया जाता है कि आए दिन यहां लाइन चोक हो जाती है. कंप्लेंट करने के दो-चार दिन बाद इसकी सफाई की जाती है लेकिन कुछ ही घंटे बाद यहां स्थिति दोबारा निर्मित होने लगती है. इस समस्या से यह तो प्रतीत होता है कि पूर्व में जब क्षेत्र में सीवेरज लाइन डालने का कार्य किया गया था, तब लाइन डाली गई होगी जो अब जनसंख्या बढ़ने के बाद स्थिति सामने आई है. जो भी हो लेकिन क्षेत्र वासियों की समस्या लगातार बनी हुई है.
इनका कहना है
चेंबर घर के सामने बना हुआ है और जब भी यह ओवर फ्लो होता है तो उसका गंदा पानी घरों में घुस जाता है. यह एक दिन की बात नहीं हर दिन यही मुसीबत होती है.
– राजू बाई
हर दूसरे तीसरे दिन चेंबर भर जाता है तो हमें हर बार कंप्लेंट करना पड़ती है. इसका निराकरण तो सिर्फ सीवेरज लाइन बदलने से ही होगा वरना छोटी लाइन तो यूं ही परेशान करती रहेगी.
– राधेश्याम सिसौदिया
समस्या तो कई वर्षों से है लेकिन जब सड़क का नया निर्माण किया जा रहा था, उस समय भी ठेकेदार को बोला था कि पाइप लाइन बड़ी डाल दी जाए लेकिन किसी ने नहीं सुनी.
– शालिनी उज्जैनी
