मंडला ,भुआ-बिछिया ।
जिले में रविवार सुबह से जारी मूसलाधार बारिश ने पूरे मंडला जिले को अपनी चपेट में ले लिया है। लगातार हो रही तेज बारिश से मंडला, नैनपुर, निवास, नारायणगंज, उदयपुर सहित सभी तहसीलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।
बिछिया में हालात सबसे गंभीर बने हुए हैं, जहां लगभग सभी वार्डों में पानी भर गया है। घरों में 1.5 से 2 फीट तक पानी घुस चुका है, जिससे लोग घबराए हुए हैं। शासकीय भवन भी जलमग्न हो गए हैं, और जनजीवन पूरी तरह से ठप हो गया है।
बारिश थमने का नाम नहीं ले रही और अब भी तेज पानी गिर रहा है, जिससे हालात हर घंटे बिगड़ते जा रहे हैं।
प्रशासनिक टीमें मौके पर हैं, पर लगातार बारिश के चलते राहत कार्यों में दिक्कतें आ रही हैं। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है, और कुछ स्थानों पर जलभराव के चलते आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है।
प्रभावित क्षेत्रों के नागरिकों ने जिला प्रशासन से त्वरित जलनिकासी, राहत सामग्री और मदद की मांग की है। यदि बारिश इसी तरह जारी रही, तो हालात भयावह हो सकते हैं।
प्रशासन ने नागरिकों से घरों में सुरक्षित रहने और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासनिक हेल्पलाइन से संपर्क करने की अपील की है।