इंदौर:पारिवारिक तनाव के चलते चार महीने पहले एसिड पी चुके एक बुजुर्ग ने इलाज से उपजी शारीरिक पीड़ा से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला रावजी बाजार थाना क्षेत्र के केसर का बगीचा इलाके का है, जहां पीड़ित ने अपने घर में यह कदम उठाया. मृतक की उम्र लगभग 59 वर्ष थी और उसने मार्च माह में पारिवारिक विवाद के चलते एसिड पी लिया था. तब से उसका लगातार उपचार चल रहा था.
एसिड से आंतरिक अंगों को नुकसान पहुंचने के कारण डॉक्टरों ने उसे नाक के जरिए लिक्विड डाइट देने के लिए फीडिंग ट्यूब लगा दी थी. परिजनों का कहना है कि एसिड पीने के बाद से ही वह लगातार तकलीफ में था और नली लगने के बाद शारीरिक व मानसिक तौर पर और अधिक टूट चुका था. इसी मानसिक तनाव में उसने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली.
घटना के बाद परिजन उसे एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रावजी बाजार थाना प्रभारी रक्तांबर प्रशाद शुक्ला का कहना है कि मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरु कर दी है. पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों की विस्तृत जांच कर रही है.
