प्रेम विवाह को लेकर दो पक्ष भिड़े, पांच घायल

जबलपुर: तिलवारा थाना अंतर्गत देवरी में प्रेम विवाह को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। जिसमें पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि श्रीमती सीमा राय 40 वर्ष निवासी ग्राम देवरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके गांव में लोधी परिवार रहता है, उसके बेटे नीरज ने लोधी परिवार की लडक़ी से प्रेम विवाह किया था। इसी बात पर हमारे बीच विवाद चला आ रहा है।

भीकम सिंह, टावल सिंह, आरती ठाकुर, टावल सिंह ने लाठी डंडों से मारपीट कर उसे एवं उसके बेटे, पति, बहू निधी को चोटें पहुंचा दी। वहीं श्रीमती आरती ठाकुर 38 वर्ष निवासी ग्राम देवरी ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि उसके गांव के रहने वाले राय परिवार के लडक़े ने हमारे परिवार की बेटी से शादी कर लिया था, इसी बात को लेकर हम लोगों में आपसी विवाद है। नीरज राय ने लाठी से हमलाकर सिर में चोट पहुंचा दी, वह चिल्लाई तो उसके पति भीकम सिंह, परिवार के टावल सिंह और राजू आकर बीच बचाव करने लगे, नीरज राय जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया।

Next Post

मैं मेरे इलेक्शन भी नहीं जीत पाई, अब मुझे ट्राई भी नहीं करना : वसुंधरा राजे

Sun Jul 13 , 2025
दतिया: मां पीतांबरा पीठ में रिसर्च सेंटर और पुस्तकालय भवन के भूमिपूजन में शामिल ट्रस्ट की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने भाषण के दौरान मंदिर की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। वसुंधरा राजे बोलीं- मैं देख रही हूं कि दतिया के अंदर कोई भी चीज आसानी […]

You May Like