डीपी से तार जोड़ने को लेकर दो पक्षों में चली लाठिया, घर में घुसकर पीटा

ग्वालियर: बिजली को लेकर 2 पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले, जिसमें 4 महिलाओं समेत 9 से ज्यादा लोग जख्मी हो गये। घटना उटीला थाना इलाके के टिहोली गांव स्थित जाटव मोहल्ले की है। जाटव पक्ष का आरोप है कि हमलावर कुशवाह और बाथम समाज से है जिन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। उनका कहना है कि आरोपियों ने जाटव मोहन्ले में जमकर उतपात और घर में घुस कर महिलाओं और बच्चों को भी पीटा।

वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि जाटव मोहल्ले के लोेगों ने उनके घर में घुसकर मारपीट की है। घटना की सूचना मिलते ही उटीला थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायलों का मेडीकल जांच के लिये भेजा और साथ ही केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

Next Post

बाणसागर डैम के खोले गए 7 रेडियल गेट

Sun Jul 13 , 2025
रीवा:भारी वर्षा के चलते बाणसागर डैम का जल स्तर 339.70 मीटर पहुंच गया है. 3193 क्यूमेक्स जल की आवक को देखते हुए शनिवार को दोपहर 1 बजे 7 रेडियल गेट खोल दिये गये है. गेट नं. 6 से लेकर 12 तक खोले गये है. जिससे 2660 क्यूमेक्स पानी निकाला जा […]

You May Like