लव जिहाद:फरार पार्षद की तलाश में इंदौर पुलिस की टीमें दिल्ली-कश्मीर तक सक्रिय

इंदौर. लव जिहाद और फंडिंग केस में फरार चल रहे दस हजार के इनामी कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी की गिरफ्तारी के लिए इंदौर पुलिस ने देशभर में तलाशी अभियान तेज कर दिया है. पुलिस ने तीन विशेष टीमें गठित की हैं, जो दिल्ली, कश्मीर और उत्तर-पूर्व राज्यों में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं. अनवर कादरी की गिरफ्तारी के लिए इंदौर से जम्मू-कश्मीर तक पुलिस की टीमें पहले से ही सक्रिय रूप से लगी हुई हैं.

एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा ने बताया कि आरोपी की लगातार लोकेशन बदलने की जानकारी सामने आ रही है, लिहाजा जांच टीमों को अलग-अलग राज्यों में तैनात किया है. पुलिस को इनपुट मिला है कि आरोपी देश के उत्तरी भागों में कहीं छिपा हो सकता है. इस आधार पर एक टीम दिल्ली और कश्मीर, दूसरी टीम दक्षिण भारत और तीसरी टीम उत्तर-पूर्व भारत में सर्च ऑपरेशन चला रही है. गौरतलब है कि अनवर कादरी पर नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण व देह व्यापार के लिए उकसाने का गंभीर आरोप है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि कादरी ने लव जिहाद के लिए आरोपियों को आर्थिक मदद भी दी थी. इसी आधार पर उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. फिलहाल कादरी पर दर्ज प्रकरणों की संख्या 18 से अधिक पहुंच चुकी है. पुलिस ने आरोपी पर दस हजार का इनाम भी घोषित किया है, जिसे जल्द बढ़ाने की सिफारिश भी की गई है. यदि वह शीघ्र गिरफ्त में नहीं आता, तो न्यायालय के आदेश के अनुसार उसकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी. सूत्रों का कहना है कि पुलिस को कश्मीर के कुछ इलाकों में उसकी मौजूदगी के संकेत मिले हैं, जिस पर कार्रवाई के लिए विशेष टीम रवाना की गई है. इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में भी स्थानीय पुलिस की मदद से संभावित ठिकानों की तलाश की जा रही है. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस और खुफिया एजेंसियां सतर्क हैं, वहीं शहर में भी कानून-व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए संबंधित थाना क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है.

Next Post

संगोष्ठी: छिंदवाड़ा में आगामी 25 वर्षों की योजनाओं पर महापौरों का मंथन

Sat Jul 12 , 2025
छिंदवाड़ा। ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर, मध्यप्रदेश की तीसरी संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग की राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिभा बागरी, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (वर्चुअल माध्यम से), सांसद बंटी विवेक साहू, पूर्व राज्यपाल अनुसुईया उईके और प्रदेशभर के महापौरों सहित कई […]

You May Like