सिवनी समेत ओमती में छापेमारी: हिस्ट्रीशीटर रज्जाक गैंग के सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

जबलपुर: भोपाल जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक की गैंग पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। फरार गैंग के सक्रिय सदस्यों को दबोचने पुलिस ने सिवनी, ओमती समेत अन्य ठिकानों में छापेमारी करते हुए उन्हें दबोचा हैं। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 1 करोड से अधिक मूल्य की बीएमडब्ल्यू एवं मर्सडीज कार, पिस्टल एवं कारतूस जप्त की गई है। संगठित अपराध पर करारा प्रहार किए जाने से एक बार फिर कुख्यात बदमाश के गुर्गों और करीबियों में हडक़ंप मच गया है। कार्रवाई में गैंग के 50, 000 से अधिक के इनामी एवं कई संगीन अपराधों में बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
पुत्र, भाई, भतीजे समेत इनकी गिरफ्तारी
ओमती थाने में दर्ज धोखाधड़ी, धमकाने, अवैध हथियार समेत अन्य प्रकरणों में फरार सरफराज पिता अब्दुल रज्जाक 45 वर्ष निवासी रिपटा नया मोहल्ला, मोह. महमूद पिता अब्दुल वहीद 53 वर्ष निवासी रिपटा नया मोहल्ला थाना ओमती (अब्दुल रज्जाक का भाई) को गिरफ्तार किया गया है जबकि सिवनी से ओमती व कटनी स्लिमनाबाद थाने में दर्ज अपराध में अजहर पिता रियाज 26 साल निवासी रिपटा नया मोहल्ला ओमती (अब्दुल रज्जाक का भतीजा) को पकड़ा गया। इसके अलावा मोह. सज्जाद पिता मोह. अब्बास 25 वर्ष रिपटा नया मोहल्ला ओमती को पकड़ा गया है।
कोर्ट में पेश, तीन दिन की रिमांड
पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें तीन दिन की रिमांड पर ले लिया गया है। आरोपियों से सघन पूछताछ की जा रही हैं जिसमें नए खुलासे होने की उम्मीद है।
2021 से जेल में बंद है रज्जाक
हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक 2021 से जेल में बंद है, वह पहले नेाजी सुभाष चंद्र बोस सेंट्रोल जेल में बंद था। जिसे बाद में भोपाल जेल शिफ्ट कर दिया गया था।
एसपी ने बनाई टीम, छापेमारी में दबोचे गए. पकड़े गए आरोपी पांच विगत कई वर्षो से फरार थे जिनकी गिरफ्तारी पर पचास हजार रूपए से अधिका का ईनाम घोषित किया गिया था। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक ओमती सोनू कुर्मी, थाना प्रभारी ओमती राजपाल सिंह बघेल, थाना प्रभारी अधारताल प्रवीण कुमरे समेत क्राइम ब्रांच व ओमती, बेलबाग थाने से पुलिस बल की स्पेशल टीम बनाई जिसके बाद गोपनीयत तरीके से छापेमारी शुरू हुई और बदमाशो को दबोच लिया गया।

Next Post

गुरु पूर्णिमा:परमहंस आश्रम धरकुण्डी में भक्तो का रहा सैलाब

Fri Jul 11 , 2025
सतना: जिले में गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। जिले भर में सतना से लेकर मैहर तक विभिन्न गुरु आश्रमों में श्रद्धालुओं ने अपने गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर सबसे अधिक प्रभावशाली और भव्य आयोजन घने जंगलों के बीच […]

You May Like