अमेरिकी व्यापार गतिविधियों पर बारीकी से नजर: रूस

मास्को, 09 जुलाई (वार्ता) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की विवादास्पद टैरिफ नीतियों के कारण उठे वैश्विक संकट के बीच रूस ने कहा है कि वह अमेरिकी व्यापार गतिविधियों पर बारीकी से नजर बनाये हुये है।

गौरतलब है कि अमेरिका नयी टैरिफ योजना पर एक अगस्त से काम करना प्रारंभ कर रहा है।

रूस अभी तक अमेरिकी टैरिफ नीति का निशाना नहीं बना है। इसकी वजह यह है कि रूस के यूक्रेन से युद्ध में उलझने के कारण अमेरिका ने रूस पर पहले से प्रतिबंध लगा रखे हैं।

रूसी सरकारी मीडिया तास की नई रिपोर्ट में कहा गया है रूस पर अगर टैरिफ लगाए गए तो इससे वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं, मुक्त व्यापार और विशेष रूप से ब्रिक्स देशों के साथ उसके कारोबार पर असर हो सकता है।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा व्यापार नीति के संदर्भ में अमेरिका की गतिविधियों पर रूस कड़ी नज़र रख रहा है। वाशिंगटन की एकतरफा टैरिफ नीति मुक्त व्यापार नियमों का उल्लंघन करती है। यही नहीं यह वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए जोखिम भरी है।

गत सात जुलाई को, ब्रिक्स देशों ने सामूहिक रूप से अमेरिकी टैरिफ की निंदा करते हुए इसे ‘एकतरफा’ कार्रवाई, विश्व व्यापार संगठन के नियमों सहित “अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का घोर उल्लंघन” बताया था।

इसके जवाब में, ट्रंप ने ब्रिक्स देशों के प्रति अपना रुख कड़ा कर दिया।

अमेरिकी राष्ट्रपति, पहले से ही ब्रिक्स और उसके डॉलर-विमुद्रीकरण के प्रयासों की आलोचना करते आ रहे हैं। उन्होंने ब्रिक्स देशों पर “अमेरिका-विरोधी” मानी जाने वाली किसी भी नीति पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी भी दी है।

 

Next Post

जे.जे कॉलोनी वालों को सभी मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : डॉक्टर पंकज

Wed Jul 9 , 2025
नयी दिल्ली, 09 जुलाई (वार्ता) दिल्ली के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर पंकज कुमार सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र विकासपुरी इलाके के विकास कार्यों का उद्घाटन करने के बाद बुधवार को कहा कि जे.जे कॉलोनी में रहने वाले लोगों को स्वचछ जल-आपूर्ति, सीवरेज समेत सभी मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने के […]

You May Like