ब्रासीलिया में 114 घुड़सवारों का दस्ता मोदी के पारंपरिक स्वागत कार्यक्रम में शामिल

ब्रासीलिया/ नयी दिल्ली 08 जुलाई (वार्ता) ब्राजील के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मंगलवार को यहां पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया गया।

श्री मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में उनके स्वागत की झलकियां साझा करते हुए कहा कि इस यात्रा से दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को गति मिलेगी।

उन्होंने कहा,“ ब्रासीलिया में औपचारिक स्वागत की झलकियाँ। ब्राज़ील की यह राजकीय यात्रा हमारे द्विपक्षीय संबंधों को गति प्रदान करेगी।”

श्री मोदी पिछले 57 वर्षों में ब्राजील की राजकीय यात्रा पर जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं।

द्विपक्षीय वार्ता से पहले उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

प्रधानमंत्री मोदी के औपचारिक स्वागत कार्यक्रम में 114 घुड़सवारों का दस्ता मौजूद था।

श्री मोदी ब्राज़ील यात्रा के दूसरे चरण में सोमवार रात ब्रासीलिया पहुंचे थे।

 

Next Post

एक पेड़ मां के नाम : विधायक ने शुरू की पर्यावरण संरक्षण मुहिम

Tue Jul 8 , 2025
मक्सी। ग्राम सीहोदा में पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. रवि पांडे तथा शाजापुर विधायक अरुण भीमावद की मौजूदगी में पौधारोपण किया गया. […]

You May Like