भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से हराया

बर्मिंघम, 06 जुलाई (वार्ता) आकाश दीप (छह विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन रविवार को इंग्लैंड को दूसरी पारी में 271 रनों पर समेट कर मुकाबला 336 रनों से जीत लिया। इसी के साथ भारत ने पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है।

लंच के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने क्रिस वोक्स (सात) को आउटकर भारत सातवीं सफलता दिलाई। इसके बाद आकाश दीप ने जेमी स्मिथ को आउटकर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया। जेमी स्मथ ने 99 गेंदों में नौ चौके और चार छक्के लगाते हुए (88) रनों की पारी खेली। इंग्लैंड का नौवां विकेट जॉश टंग (दो) के रूप में गिरा। रवींद्र जडेजा की गेंद पर सिराज ने मिडविकेट की ओर छलांग लगाकर टंग का कैच पकड़ा। 69वें ओवर की पहली गेंद पर आकाश दीप ने ब्राइडन कार्स (38) को आउटकर इंग्लैंड की दूसरी पारी को 271 के स्कोर पर अंत कर मुकाबला 336 रनों से जीत लिया।

भारत को लंच से ठीक पहले वाशिंगटन सुंदर ने स्टोक्स का विकेट दिलाया, जो भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। इस सेशन की शुरुआत में पहले आकाश दीप ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए दो विकेट निकाले। लेकिन उसके बाद स्टोक्स और स्मिथ के बीच 70 रनों की अच्छी साझेदारी हुई लेकिन लंच से ठीक पहले स्टोक्स आउट हो गए।

इंग्लैंड ने कल के तीन विकेट पर 72 रन से आगे खेला शुरु किया। इंग्लैंड ने महज आठ रन जोड़कर अपना चौथा विकेट ऑली पोप (24) के रूप में गंवा दिया। ऑली पोप को आकाश दीप ने बोल्ड आउट किया। इसके बाद आकाश दीप ने 22वें ओवर में हैरी ब्रूक (23) को पगबाधा कर भारत को पांचवी सफलता दिलाई। भारत को छठी सफलता वॉशिंगटन सुंदर ने कप्तान बेन स्टोक्स (33) को पगबाधा आउट कर दिलाई।

भारत की ओर से आकाश दीप ने 21.1 ओवर में 99 रन देकर छह विकेट लिये। मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले भारत ने पहली पारी में 587 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। वहीं इंग्लैंड ने पहली पारी में 407 रन बनाये थे। भारत ने दूसरी पारी छह विकेट पर 427 के स्कोर पर घोषित कर दी थी।

 

Next Post

नपा की नापतौल:तोडफ़ोड़ कम हो इसलिए एक बार फिर नपती

Sun Jul 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सीहोर. अतिक्रमण के कारण भोपाल नाका से कोतवाली चौराहा तक बनने वाले मार्ग का कार्य लगातार टलता जा रहा है. क्षेत्र के सौ से अधिक रहवासियों के मकान व दुकान निर्माण की सीमा में आने के कारण […]

You May Like