जबलपुर। कटंगी थाना अंतर्गत पंजाबी ढाबा के पास तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को टक्कर मार दी, हादसे में तीनों को गंभीर चोटे आ गई जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस ने बताया कि उबैदुल्ला मुसलमान 22 वर्ष निवासी चारखम्बा रद्दी चौकी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एवं मोहल्ले के शाहिद मंसूरी, जीनत बी, मोह. इजहार एवं शेख सुल्तान काम से कटंगी आये थे, जैसे ही मजार के सामने पंजाबी ढाबा के पास पहुॅचे तभी कटंगी तरफ से जा रही कार क्रमांक एमपी 49 सी 8989 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये जीन बी, मोह. इजहार एवं शेख सुल्तान को टक्कर मार दिया जिससे तीनों को हाथपैर एवं शरीर में चोटें आईं हैं।