नयी दिल्ली, 03 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा में ‘वायुवान वस्तुओं में हित संरक्षण विधेयक 2025’ पर सदस्यों ने गुरुवार को कहा कि विमानन क्षेत्र में देश तेजी से तरक्की कर रहा है और जन सामान्य का विमान से यात्रा करने का सपना पूरा हो रहा है लेकिन यह सपना और प्रभावी तरीके से तब ही साकार हो सकता है जब गांवों को उड़ान सेवा से जोड़कर ग्रामीणों को हवाई सेवा उपलब्ध कराई जा सके।
समाजवादी पार्टी की रुचि वीरा ने चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि यह देश के वायु सेवा के क्षेत्र को सुरक्षित बनाने और मानकों को बढाकर वायु सेवा को मजबूत बनाने वाला विधेयक है और इसके तहत उनके संसदीय क्षेत्र मुरादाबाद में वायु सेवा से जोड़ने की मांग की और कहा कि दो और तीन टियर शहरों में वायु सेवा को विकसित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुराबाद जैसे शहर को हवाई क्षेत्र से जोड़ने की जरूरत है और उड़ान सेवा का लाभ उनके क्षेत्र को मिलना चाहिए। उनका कहना था कि मुरादाबाद से लखनऊ के बीच सेवा शुरू की गई थी, लेकिन अब इस सेवा को बंद कर दिया गया है। यह सेवा बंद क्यों की गई, इसकी जानकारी उनके पास नहीं है। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद हवाई अड्डे का ज्यादा प्रभावी बनाया जाना चाहिए।
तृणमूल कांग्रेस की प्रतिमा मंडल ने कहा कि देश में विमान सेवा के हालात क्या हैं इसका अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि देश में अभी अपनी उड़ान सेवा नहीं है। आरएसपी के एन के प्रेमचंद्रन ने विधेयक का समर्थन किया और कहा कि यह महत्वपूर्ण विधेयक है। उनका कहना था कि हम विमान खरीदते नहीं हैं लेकिन लीज पर लेते हैं।
डीएमके के सी एन अन्नादुरई ने कहा यह महत्वपूर्ण विधेयक है और इस विधेयक के पारित होने से हमारे नागर विमानन क्षेत्र को नयी गति मिलेगी।
तेलुगू देशम पार्टी के लवू श्री कृष्ण दवरायलु ने कहा कि देश में विमाान सेवा को बढ़ावा देने के लिए यह विधेयक बहुत महत्वपूर्ण है। उनका कहना था कि विमानन क्षेत्र में घाटे की कहानी बनाई जाती है और प्रचारित किया जाता है कि देश का विमानन क्षेत्र घाटे में है जबकि सच यह है कि जब नया कुछ होता है, उसका असर पड़ता है। सबको मालूम है विमानन कंपनियों के शेयर कितने महंगे होते हैं।
जदयू के रामप्रीत मंडल ने कहा कि विमानन क्षेत्र के लिए यह कानून देश में विमानन सेवा को मजबूत बनाएगा। देश में विमानन क्षेत्र में बड़े स्तर पर विदेशी निवेश हो रहा है और निवेशक इस दिशा में रुचि दिखा रहे हैं। उनका कहना था कि हवाई चप्पल वाला विमान से यात्रा करे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह सपना पूरा हो रहा है लेकिन अभी बहुत काम बाकी है और गांवों को इस सेवा से जोड़कर ही देश में आम आदमी तक विमान सेवा की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है।
शिव सेना के अनिल यशवंत देसाई ने कहा कि भारत विमानन क्षेत्र में लगातार उन्नति कर रहा है और भारत की इस क्षेत्र में बहुत तेजी से विकास करने की क्षमता भी है और यदि इस क्षमता का इस्तेमाल किया जाता है तो वह विमानन क्षेत्र की शक्ति बन सकता है।
शिवसेना के नरेश म्हस्के ने ‘वायुवान वस्तुओं में हित संरक्षण विधेयक 2025’ पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि जब यूपीए की अर्थव्यवस्था ऐसे विमान की तरह था जो उड़ नहीं पा रहा था। उन्होंने कहा कहा कि देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व से देश तेजी से आगे बढ़ रहा है और हवाई चप्पल वाले भी हवाई यात्रा कर रहे हैं। सरकार ने 21 ग्रीन फील्ड हवाई अड्डों को मंजूरी देकर इस क्षेत्र में बड़ा काम किया है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सुले ने कहा कि विमानन क्षेत्र की अर्थव्यवस्था व्यापक रूप से बदल चुकी है जो पूर्व प्रधानमंत्री के द्वारा शुरु किया गया था। उऩ्होंने कहा कि यह अच्छा विधेयक है लेकिन काफी देरी से आया है। हम विमान कंपनियों से उम्मीद करते हैं कि समय पर चले और टिकट सस्ती हो।
कांग्रेस के राधाकृष्ण ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत के कलबुर्गी हवाई अड्डे पर नियमित उड़ानों की व्यवस्था की जानी चाहिए। वहाँ रात में भी विमानों को उतारने की व्यवस्था की जानी चाहिए। कलबुर्गी हवाई अड्डे पर जो परियोजना लम्बित है उसे जल्द पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने कलबुर्गी से दिल्ली और बेंगलुरु तक उड़ान की ब्यवस्था की जानी चाहिए ।
भाजपा के दर्शन सिंह ने कहा कि देश में हवाई चप्पल वाले हवाई यात्रा करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने विमानन के क्षेत्र में तेज गति से विकास किया है। पहले के मुक़ाबले बड़ी संख्या में हवाई अड्डों की संख्या बढ़ी है। उन्होंने पंचमढ़ी में हवाई सेवा देने की माँग की है।
आईयूएमएल के ईटी मोहम्मद बशीर ने कहा कि यह विधेयक काफी विलंब से आया है। विमानन क्षेत्र में हमारी पहचान तेजी से बढ़ी है जो सराहनीय है। सरकार को इसमें आने वाली चुनौतियों को निपटारा करना चाहिए। उन्होंने कालीकट के हवाई अड्डे का मुद्दा उठाया और कहा हज पर जाने वालों के लिए बेहतर व्यवस्था करनी चाहिए।
राष्ट्रीय लोकदल के राजकुमार सांगवान ने कहा कि भारतीय विमाननक्षेत्र पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है। यह विधेयक इस क्षेत्र को और अधिक मजबूत करने का काम करेगा। उन्होंने मेरठ में हवाई पट्टी तो है लेकिन कोई विमान वाहन से नहीं चलता है इसलिए सरकार को इस दिशा में ध्यान देने की आवश्यकता है।
जनसेना पार्टी के तंगेला उदय श्रीनिवास ने कहा कि इस विधेयक से यात्री किराए पर नियंत्रण करने में मदद मिलेगी। विमानन क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा लाने की आवश्यकता है। विमानन क्षेत्र में भर्तियों को पूरा करने की माँग की है।
केरल कांग्रेस के एडवोकेट के फ़्रांसिस जॉर्ज़ ने कहा कि यात्री किराए में जिस प्रकार वृद्धि होती है उससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है पर्यटन क्षेत्र भी प्रभावित होता है। सरकार को पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सरकार को घरेलु उड़ानों को बढ़ाने की आवश्यकता है। विमानन कंपनियों ने कुंभ के दौरान जिस प्रकार किराया वसूला वह आश्चर्यजनक है। विदेश जाना सस्ता था जबकि कुंभ में जाना महंगा था। उन्होंने कहा की देश एयर इंडिया बेचने के बाद भी विमानन क्षेत्र की हालत नहीं सुधरी है।
भाजपा के रवि किशन ने गोरखपुर में सिविल हवाई अड्डा बनाने की माँग की है।
इसके अलावा भाजपा के विजय कुमार दुबे, श्रमिक के डी एम कथित आनंद, निर्दलीय विशालदादा प्रकाशबाबू पाटिल समेत अन्य सदस्यों ने ने चर्चा में हिस्सा लिया।