नवभारत न्यूज
सिंगरौली 23 फरवरी। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 39 राजीव वार्ड स्थिति सूरदास चौराहा के आसपास की नालियों को सिवरेज ठेकेदार ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। जहां नाली कचरे में पट गई है और पानी की निकासी बंद है।
जानकारी के अनुसार सूरदास चौराहा की नालियां कचरे से बज-बजा रही हैं। वही वार्ड वासियों का आरोप है कि सिवरेज ठेकेदार नालियों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। जिसके कारण पानियों का निकासी न होने से नालियां कचरे से बज-बजा रही हैं। मोहल्ले वासियों ने आगे बताया कि जिस वक्त ठेकेदार ने सिवरेज का कार्य कर रहा था। उसी दौरान क्षतिग्रस्त नालियों को ठीक करने के लिए वादा भी किया। लेकिन काम पूरा करने के बाद क्षतिग्रस्त नालियों का मरम्मत नही कराया। अब पानी की निकासी न होने से कचरा बदबू मार रहा है। साथ ही रहवासियों ने यह भी बताया कि इस संबंध में ननि के सफाई कर्मियों को भी अवगत कराया गया। लेकिन ननि के सफाई कर्मी व अन्य अधिकारियों ने नाली मरम्मत करने का आश्वासन दिया था। लेकिन कई महीनों के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई हंै। रहवासियों ने इस ओर मेयर, ननि अध्यक्ष, आयुक्त का ध्यान इंगित कराते हुए क्षतिग्रस्त नालियों का मरम्मत ठेकेदार से कराकर नालियों के साफ-सफाई कर जाने की मांग की हंै।