स्कॉटलैंड ने महिला टी-20 विश्वकप के लिए टीम घोषित की

एडिनबर्ग, (वार्ता) स्कॉटलैंड ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अक्टूबर में होने वाले महिला टी-20 विश्वकप 2024 के लिए टीम की घोषणा कर दी।

स्कॉटलैंड ने स्टार ऑलराउंडर कैथरीन ब्रायस कप्तान और उनकी बहन विकेटकीपर-बल्लेबाज सारा ब्रायस को उप-कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा हाल ही में नीदरलैंड्स त्रिकोणीय सीरीज में टीम को जीत दिलाने वाली अनुभवी लेग स्पिनर अबताहा मकसूद को भी टीम जगह दी गई हैं।

महिला टी-20 विश्वकप के लिए घोषित की गई स्कॉटलैंड की टीम इस प्रकार है: कैथरीन ब्राइस (कप्तान), सारा ब्राइस (उपकप्तान), लोर्ना जैक-ब्राउन, एब्बी एटकेन-ड्रमंड, अब्ताहा मकसूद, सास्किया होर्ले, क्लो एबेल, प्रियानाज चटर्जी, मेगन मैककॉल, डार्सी कार्टर, ऐल्सा लिस्टर, हन्ना रेनी, राचेल स्लेटर, कैथरीन फ्रेजर और ओलिविया बेल।

स्कॉटलैंड, पड़ोसी देशों इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के साथ प्रतियोगिता के ग्रुप बी में है।

Next Post

बाड़मेर जिले में वायुसेना का मिग 29 विमान दुर्घटनाग्रस्त

Tue Sep 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बाड़मेर, (वार्ता) राजस्थान में बाड़मेर जिले के कवास क्षेत्र में सोमवार देर रात बांधरा गांव के पास भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग 29 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के दोनों पायलट सुरक्षित विमान से निकलने में सफल […]

You May Like

मनोरंजन