330 पाव सात कार्टून से देशी-विदेशी शराब जप्त

चितरंगी पुलिस ने धवई गांव के पास से जप्त की शराब

चितरंगी :चितरंगी पुलिस ने धवई में एक युवक के कब्जे से सात कार्टून में 330 पाव देशी-विदेशी शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस केन अनुसार
पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के सतत निगरानी में चलाये जा रहे नशे के विरूद्ध अभियान के तहत अवैध शराब बिक्री करने की मुखबिर सूचना पर चितरंगी पुलिस टीम ग्राम धवई पहुंची। जहां पुलिस टीम को देखकर आरोपी भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी इन्द्रजीत साहू पिता रामसजीवन साहू उम्र 24 वर्ष निवासी धवई थाना चितरंगी को पकड़ा गया। मुखबिर के बताये अनुसार तलासी ली गई आरोपी के कब्जे से 7 कार्टून में देशी प्लेन मदिरा 330 पाव कीमती 23100 रूपये बरामद हुआ।

आरोपी इन्द्रजीत साहू पिता रामसजीवन साहू उम्र 24 वर्ष निवासी धवई थाना चितरंगी द्वारा शराब बिक्री करने का वैैध कागजात प्रस्तुत नही करने पर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर अपराध की धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को न्यायालय जे आर पर भेजा गया। उक्त कार्रवाई में उनि बीपी कोल, उमेश तिवारी , राममिलन तिवारी, प्रआर लक्ष्मीकान्त मिश्रा, म आर प्रतिमा टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Next Post

मोरवा में नापी को लेकर सिंगरौली के लोगों में आक्रोश

Mon Jul 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email व्यापारियों ने आमसभा कर इसका विरोध करने की अपील की, 14 सूत्रीय मांग पत्रों का अब तक नही कोई जवाब सिंगरौली :भारत सरकार ने एनसीएल की जयंत एवं दूधीचूआ खदान के विस्तार के लिए फरवरी माह में […]

You May Like