शिवपुरी, 26 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं शिवपुरी जिले के प्रभारी प्रद्युमन सिंह तोमर ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर चिकित्सालय का निरीक्षण किया एवं गंदगी देखकर स्वयं सफाई की। इसके अलावा उनके द्वारा बिजली के उपकेंद्र तथा रेन बसेरा का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रभारी मंत्री श्री तोमर ने जिला चिकित्सालय में मरीजों से भी चर्चा की तथा जिला चिकित्सालय की सभी व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश सिविल सर्जन को दिए तथा पुलिस के अधिकारियों को अस्पताल चौकी के लिए भी निर्देश दिए कि इसकी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहे। इसके अलावा उन्होंने रेन बसेरा में सभी व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए तथा बिजली विभाग के अधिकारियों को भी कोई भी शिकायत को तत्काल निराकरण किए जाने के निर्देश दिए।