मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी पत्नी अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख की फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ 13 सितंबर को फिर से रिलीज होगी।
वर्ष 2003 में प्रदर्शित फिल्म तुझे मेरी कसम में रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूज़ा ने मुख्य भूमिका निभायी थी। इस फिल्म का निर्देशन के. विजय भास्कर ने किया था जबकि निर्माण रामोजी राव ने किया था। फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’, 13 सितंबर को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने के लिए तैयार है।
रितेश देशमुख ने कहा कि वह बहुत खुश हैं कि उनकी फिल्म “तुझे मेरी कसम” सिनेमाघरों में वापस आ रही है। उन्होंने कहा,यह फिल्म सिर्फ मेरी पहली फिल्म नहीं थी बल्कि मेरे जीवन में किसी खूबसूरत चीज की शुरुआत भी थी। उन शुरुआती दिनों को फिर से देखना और खास पल को फिर से अपने प्रशंसकों के साथ शेयर करना बहुत अद्भुत है। 13 सितंबर को आपसे मिलते हैं।
जेनेलिया देशमुख ने कहा, तुझे मेरी कसम मेरे दिल में एक बहुत ही खास जगह रखती है, क्योंकि इसने फिल्म इंडस्ट्री और रितेश के साथ मेरी जर्नी की शुरुआत की। मैं प्रशंसकों के साथ इस प्रेम कहानी के जादू को फिर से अनुभव करने के लिए बहुत उत्साहित हूं।