हंगामे के बाद भूमि का सीमांकन रोका
जबलपुर: फूटाताल बस्ती में एक संपद्राय विशेष द्वारा अवैध कब्जा कर धार्मिक स्थल बनाये जाने का हिन्दूवादी संगठनों ने जमकर विरोध कर हंगामा किया। गुरुवार को जमीन का सीमांकन कराये जाने की अपील लगने की जानकारी लगते ही हिन्दू संगठन के पदाधिकारी बड़ी तादाद में मौके पर पहुंच गये, जिन्होंने अपना विरोध जताया।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जिस स्थान पर धार्मिक स्थल का निर्माण किया गया है वह मंदिर और अखाड़े की जमीन थी। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वह किसी भी कीमत पर उक्त स्थल पर अवैध धार्मिक स्थल का निर्माण नहीं होने देंगे, इसके लिये वह हाईकोर्ट भी जायेंगे। विरोध व तनाव के दौरान भूमि का सीमांकन रोक दिया गया है।