रीवा।शहर में इस समय झमाझम बारिश का दौर चल रहा है और लोग सडक़ो पर निर्माण सामग्री रखकर अतिक्रमण किये हुए है. कमिश्नर के निर्देश पर नगर निगम उडऩदस्ता की टीम ने जेसीबी से सामग्री हटाने के साथ चालान की कार्यवाही की.
नगर निगम के वार्ड क्रमांक 13 समान तिराहा के पास मिश्रा पेट्रोल पंप के सामने वार्ड के रहवासी रमेश सासवानी के द्वारा भवन निर्माण सामग्री गिट्टी एवं बालू रोड पटरी में रखकर आवागवन अवरूद्ध किया जा रहा था. जिस पर अतिक्रमण दल कार्रवाई करते हुये तत्काल गिट्टी एवं बालू आदि सामग्री जेसीबी मशीन द्वारा हटाये जाने के साथ ही रू. 5000 की चालानी कार्यवाही की गई एवं समझाइस दी गई कि पुनरावृत्ति किये जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी.