यमन के होदेइदाह में बारूदी सुरंग विस्फोट में चार लोगों की मौत

सना 06 मार्च (वार्ता) यमन के पश्चिमी प्रांत होदेइदाह में बारूदी सुरंग विस्फोट में एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई। स्थानीय चिकित्सकों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

यह विस्फोट बुधवार शाम को प्रांत के दक्षिण में अद दुरैहिमी जिले में हुआ। जिस समय विस्फोट हुआ उस समय पीड़ित तट के पास सड़क किनारे टहल रहे थे।

चिकित्सकों ने शिन्हुआ को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक पीड़ित की बाद में उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। युद्धग्रस्त देश में खाद्य और मानवीय सहायता के प्रवाह के लिए महत्वपूर्ण होदेइदाह, दिसंबर 2018 से संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता में युद्धविराम के तहत है। हालांकि, प्रांत में तब से बारूदी सुरंगों और पिछली लड़ाइयों से बचे हुए अप्रयुक्त आयुध के कारण दर्जनों ऐसी ही घटनाएं हुई हैं।

जनवरी में होदेइदाह समझौते का समर्थन करने वाले संयुक्त राष्ट्र मिशन ने 2024 के दौरान होदेइदाह प्रांत में युद्ध के दौरान खदानों और विस्फोटक अवशेषों के कारण 41 मौतें और 52 घायल होने की सूचना दी।

दक्षिणी जिलों अद दुरैहिमी, अल हाली और अत तुहयात में सबसे ज़्यादा मौतें दर्ज की गईं।

यमन में सऊदी अरब की बारूदी सुरंग हटाने की पहल को प्रोजेक्ट मासम के नाम से जाना जाता है। इस प्रोजेक्ट के तहत काम करने वाली टीमों ने 2018 से इस साल फरवरी तक यमन के विभिन्न क्षेत्रों में 483,343 खदानों, अप्रयुक्त आयुध और खराब विस्फोटक उपकरणों को हटाने में सफलता हासिल की है।

Next Post

वर्ष 2030 तक सडक दुर्घटनाएं 50 फीसदी कम करने का लक्ष्य : गडकरी

Thu Mar 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 06 मार्च (वार्ता) सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क सुरक्षा उपायों को तत्काल लागू करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए गुरुवार को कहा कि सड़क निर्माण में नयी प्रौद्योगिकी और टिकाऊ […]

You May Like

मनोरंजन