तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह, खजराना ब्रिज पर पलटी यात्री बस

9 लोग घायल, एक की हालत नाजुक

इंदौर. एमआईजी और खजराना थाना क्षेत्र के बीच बने ओवरब्रिज पर शनिवार रात बड़ा हादसा हो गया. बंगाली चौराहा से रोबोट चौराहा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार आयशर बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई और पोल से टकरा गई. इस दुर्घटना में बस सवार 9 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

हादसा शनिवार देर रात करीब दो बजे का बताया जारहा है. एमआईजी प्रभारी चंद्रभाल सिंह ने बताया कि बस का नम्बर एमपी 09 डीक्यू 8083 है और यह एक निजी कंपनी की बताई जा रही है. मोड़ पर नियंत्रण बिगड़ने के चलते बस पहले सड़क किनारे पोल से टकराई और फिर पलट गई. तेज टक्कर के कारण बस के अंदर एक व्यक्ति दब गया था, जिसे क्रेन की मदद से बस उठाकर बाहर निकाला गया. गंभीर घायल को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जबकि अन्य घायलों को आसपास के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया है. थाना प्रभारी का कहना है कि हादसे के वक्त बस की रफ्तार काफी तेज थी. पुलिस ने भी प्रारंभिक जांच में ओवर स्पीड को ही दुर्घटना का मुख्य कारण माना है. इस ओवरब्रिज के दोनों ओर से वाहन आमतौर पर तेज गति से गुजरते हैं, जिससे यहां पहले भी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. फिलहाल पुलिस ने बस को मौके से हटाकर यातायात सुचारू किया और हादसे की जांच शुरू कर दी है.

Next Post

मायके गई महिला पर बेरोजगार पति ने किया हमला, दूसरे मामले में शराबी पति ने पत्नी को पीटा

Sun Jul 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर. शहर के दो अलग-अलग इलाकों में घरेलू विवाद हिंसा में बदल गया. एक ओर बेरोजगार पति ने पत्नी को जबरन ससुराल ले जाने की कोशिश में जमकर मारपीट की, तो दूसरी तरफ शराब के नशे में […]

You May Like