इंदौर. शहर के दो अलग-अलग इलाकों में घरेलू विवाद हिंसा में बदल गया. एक ओर बेरोजगार पति ने पत्नी को जबरन ससुराल ले जाने की कोशिश में जमकर मारपीट की, तो दूसरी तरफ शराब के नशे में धुत पति ने पत्नी को पीटकर घायल कर दिया. दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पहली घटना चंदन नगर थाना क्षेत्र की है. रेशमा पति अब्दुल रशीद खान निवासी गीता नगर ने शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने मायके में रह रही थी, तभी उसका पति अब्दुल रशीद वहां पहुंचा और उसे जबरदस्ती साथ चलने के लिए कहने लगा. जब रेशमा ने कहा कि वह घर नहीं लौटेगी क्योंकि पति न तो कमाता है और न ही खर्च देता है, उल्टा रोज मारपीट करता है तो रशीद नाराज हो गया और गालियां देने लगा. इसके बाद उसने लात-घूंसों से हमला कर गला पकड़ लिया और जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है, वहीं दूसरी घटना विजय नगर थाना क्षेत्र की है, जहां आरती पति सन्नी मिठोरा निवासी राम नगर, बड़ी भमोरी ने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. उसने बताया कि उसका पति मजदूरी करता है और आए दिन शराब पीकर झगड़ा करता है. जब आरती ने गाली देने से मना किया तो उसने मारपीट शुरू कर दी. आरोपी ने गला दबाने की कोशिश की, बाल पकड़कर जमीन पर पटका और बुरी तरह पीटा, जिससे आरती को चोटें आईं. पुलिस ने आरोपी सन्नी पिता लालता मिठोरा के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया है. दोनों मामलों में पुलिस ने पीडिताओं की मेडिकल जांच कराई है और बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.