रीवा:अधीक्षण अभियंता वी के शुक्ला रीवा के द्वारा क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने हेतु 33 /11 केवी उपकेंद्र डोमा का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें निर्बाध रूप से विद्युत व्यवस्था बनाए रखने हेतु दिशा निर्देश अधिकारी कर्मचारी को दिए गए ।अधीक्षण अभियंता द्वारा उद्योग क्षेत्र में स्थापित पावर उपभोक्ताओं से संवाद किया । रीवा जिले में RDSS योजना के किये गए कार्यों की समीक्षा भी की गई ।
निर्बाध व गुणवत्ता पूर्ण विद्युत आपूर्ति, उपभोक्ता समस्या का तुरंत निदान हेतु अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। उपकेंद्रों में साफ-सफाई, केंद्र क के सुरक्षा उपकरणों का मेंटेनेंस व सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए कार्य करने हेतु कर्मचारियों को निर्देशित किया गए। इस दौरान केंद्र के सुरक्षा उपकरणों का मेंटेनेंस व सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए कार्य करने हेतु कर्मचारियों को निर्देशित किया गए। इस अवसर पर पूर्व संभाग के कार्यपालन यंत्री सुशील यादव जेई चोरहटा एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।