मोदी ने अर्जेंटिना के राष्ट्रपति के साथ की बैठक

ब्यूनस आयर्स , 05 जुलाई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक की।

इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश सचिव विक्रम मिसरी और अन्य अधिकारी शामिल हुए।

इससे पहले राष्ट्रपति मिलेई ने श्री मोदी का औपचारिक स्वागत किया। दोनों नेता गर्मजोशी के साथ एक दूसरे से गले मिले । प्रधानमंत्री ने इससे पहले सलामी गारद का निरीक्षण किया।

श्री मोदी ने ब्यूनस आयर्स में सैन मार्टिन स्मारक जाकर अर्जेंटीना के जनरल सैन मार्टिन को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह स्मारक अर्जेंटीना, चिली और पेरू के मुक्तिदाता माने जाने वाले जन नायक जनरल सैन मार्टिन के सम्मान में बनाया गया है।

प्रधानमंत्री पांच देशों की यात्रा के तीसरे चरण में स्थानीय समयानुसार शुक्रवार शाम को यहां पहुंचे थे। वह अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई के निमंत्रण पर यहां की आधिकारिक यात्रा पर हैं।

 

Next Post

नारायणगंज के एकलव्य और एकीकृत स्कूल में 3 फीट पानी भरा, लाखों का नुकसान

Sat Jul 5 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मण्डला। नारायणगंज जनपद पंचायत के रतनपुर चौकी स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय और एकीकृत शाला रतनपुर चौकी में शुक्रवार हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई। यहां दोनों स्कूलों के कमरों में करीब 3 फीट पानी भर […]

You May Like