केसला खुर्द में संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

इटारसी। रामपुर थाना क्षेत्र में केसला खुर्द गांव के पास शुक्रवार रात एक 26 वर्षीय ड्राइवर का शव मिला है। मृतक की पहचान केसला खुर्द निवासी विजय यादव के रूप में हुई है।

थाना प्रभारी विपिन पाल ने बताया है कि युवक को सड़क किनारे गंभीर हालत में मिला। उसके पीठ और पेट पर लाठी के निशान थे। मृतक के भाई अजय यादव उसे रामपुर थाने लेकर आए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विजय को इटारसी के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सरकारी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया है कि मृतक को शराब पीने की आदत थी और नशे में वह विवाद भी करता था। हालांकि उसके खिलाफ कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। परिजनों का आरोप है कि यह हत्या का मामला है।

थाना प्रभारी विपिन पाल ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा। रामपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Next Post

सोन नदी में मछली मारने गए युवक की डूबने से मौत

Sat Jul 5 , 2025
सेमरिया।चुरहट थाना क्षेत्रांतर्गत सोन नदी में मछली मारने गए एक युवक की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना 4 जुलाई को हुई जब राजेश रावत, राजकुमार रावत और शिव प्रसाद रावत मछली मारने के लिए सोन नदी गए थे। अचानक नदी में बाढ़ आ गई, जिसमें शिव प्रसाद रावत […]

You May Like